न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के नया बाजार निवासी समाजसेवी ओमजी यादव ने आपसी सौहार्द के त्यौहार होली के मौके पर मानवता एवं भाईचारे का परिचय देते हुए शहर के स्लम बस्तियों में होली की पूर्व संध्या पर जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों के बीच नए वस्त्रों का वितरण किया।
ओम जी यादव ने बताया की होली का त्योहार भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इस पर्व पर अधिकतर लोग नए कपड़े पहनते हैं, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। उनके साथ खुशियां बांटने से त्योहार की रौनक और बढ़ जाती है। इसी सोच को लेकर नगर के किला मैदान के पीछे झोपड़पट्टी और रामरेखा घाट क्षेत्र में रहने वाली 125 बच्चियों को सलवार-समीज और फ्रॉक प्रदान किया गया, वहीं करीब एक दर्जन महिलाओं को साड़ी वितरित किया गया।
ओम जी ने बताया कि इस पहल के लिए उन्हें दोस्तों से प्रेरणा मिली और माता वैष्णो देवी की कृपा से उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के बीच यह सेवा कार्य किया। ओमजी यादव ने शहर के संपन्न लोगों से अपील की कि त्योहार मनाने से पहले अपने आसपास के जरूरतमंदों का ध्यान रखें और उनकी सहायता करें। इस मौके पर आरपी कंप्यूटर के प्रोपराइटर राजेश कुमार, फूल विक्रेता शेखर कुमार और दीपक गुप्ता उपस्थित थे।