होलिका दहन में उमड़ी आस्था, रमजान के दूसरे जुमा पर अमन-चैन की अपील

——शांति, सौहार्द और भक्ति के रंग में रंगा बक्सर                                  बक्सर खबर। जिले में बुधवार देर शाम 10:40 बजे से शहर से लेकर गांवों तक होलिका दहन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्टेशन रोड स्थित आदर्श गौशाला के समीप मारवाड़ी समाज द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ होलिका दहन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाज के लोगों ने भाग लिया। पूजन-अर्चना के बाद लोगों ने पारंपरिक ढंग से होलिका की परिक्रमा की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान नया अनाज (चना की कचरी) का प्रदर्शन किया गया, जिसे शुभ संकेत मानते हुए श्रद्धालुओं ने होलिका की राख को अपने पूजा घरों में सुरक्षित रखा। इस दौरान वातावरण भक्ति, आस्था और उल्लास से परिपूर्ण नजर आया, और लोगों में त्योहार को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य हनुमान अग्रवाल ने कहा कि होली भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने उल्लेख किया कि शुक्रवार को रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज अदा की जाएगी, इसलिए दोनों पर्वों को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने का आग्रह किया।

आदर्श गौशाला के समीप होलिका दहन में शामिल श्रद्धालु।

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शिवजी खेमका, पंकज मानसिंहका, गोपाल केसरी, राघव चंद्र श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *