आदिवासी समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प बक्सर खबर। बिहार आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सोरेन ने जिले के पवनी गांव निवासी रामजीत गोंड को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। रामजीत गोंड को यह पद उनकी समाज के प्रति सक्रियता, कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद रामजीत गोंड ने प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे राज्य के आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अब तक अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन नहीं होना और विधान परिषद में आदिवासी समुदाय को प्रतिनिधित्व न मिलना निंदनीय है। उन्होंने इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनाने की बात कही और कहा कि आदिवासियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामजीत गोंड वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, वह भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बिहार और देश के आदिवासियों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें ट्राइबल लीडरशिप पुरस्कार एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।