होमगार्ड व फायर ब्रिगेड के जवानों ने कार्यालय परिसर में खेली होली 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के बाजार समिति स्थित कार्यालय में होमगार्ड व फायरब्रिगेड के जवानों ने जमकर होली खेली। और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। इस दौरान होमगार्ड के कमांडेंट विनोद कुमार ने जिले के लोगों से आग्रह किया कि सौहार्द के साथ होली मनाये। किसी के साथ कोई वैमानस्व नहीं रखें।

 

 

होमगार्ड के कमांडेंट विनोद कुमार ने जिले वासियों से अपील किये कि आग से जलती हुई सामग्री को तहां-तहां नहीं फेंके। इससे आग लगने की संभावना रहती है। इस पर पूरा ध्यान रखें। जिससे अन्य लोगों को भी राहत रहेगी। उन्होंने कहा कि होली का पूर्व एक दूसरे का साथ देने का होता है। इस अवसर पर सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिखा कुमारी, रोहित कुमार, कुंदन कुमार, फंटूश कुमार, डब्लू कुमार, अमोद कुमार, कृष्णा कुमार, चांदनी कुमारी, कोमल कुमारी, राज नांदनी, प्रियंका कुमारी, लवली कुमारी एवं अन्य सभी सदस्य तथा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *