-सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाई सफलता
बक्सर खबर। रुपेश कुमार पांडेय का चयन केन्द्रीय सचिवालय में हो गया है। अब वे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर सेवा देंगे। गुरुवार को सीजीएल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उनका नाम शामिल है। रुपेश ब्रह्मपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता चंदन पांडेय व माता का नाम सीमा देवी है। पिता किसान हैं और बेटे की सफलता से परिवार बहुत खुश है। हालांकि रुपेश प्रारंभ से ही मेहनती युवा हैं।
इससे पहले उनका चयन रेलवे के ग्रुप डी में हुआ था। नौकरी करते हुए उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और वर्ष 2024 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। जिसका परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। होली के शुभ मौके पर मिली इस खुशखबरी से परिवार और रिश्तेदार भी आनंदित हैं। उनके मामा रंजीत उपाध्याय जो सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उन्होंने बक्सर खबर को यह जानकारी दी और तस्वीर साझा की।