सैकड़ों पौधों का किया वितरण, स्वर्णिम इतिहास पर डाला प्रकाश बक्सर खबर। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर साबित खिदमत फाउंडेशन के तत्वावधान में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ इस महत्वपूर्ण दिन को मनाया गया। साथ ही जिले को हरा-भरा बनाने के संकल्प के तहत सैकड़ों पौधों का वितरण किया गया।इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रमुख डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि 17 मार्च 1991 को जिले की स्थापना हुई थी, जो बक्सरवासियों के संघर्ष और एकता का परिणाम था। उन्होंने बताया कि बक्सर को भोजपुर जिले से अलग करने के लिए कई बार संघर्ष करना पड़ा, यहां तक कि कई बार बक्सर बंद का आह्वान भी करना पड़ा था।
बक्सर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ. आलम ने कहा कि नवरत्न गढ़ किला, चौसा का मैदान, कटकौली का मैदान और 1764 का ऐतिहासिक युद्ध बक्सर के गौरवशाली अतीत को दर्शाता है। उन्होंने महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और राम-लक्ष्मण की शिक्षा स्थली के रूप में बक्सर के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर साबित रोहतासवी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को बधाई दी। फाउंडेशन के बैनर तले अब तक हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं और इस अवसर पर भी सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में इम्तियाज अंसारी, रोशन कुमार, रुखसाना, फिरदौस नूर, सजदा, रजिया, कविता, श्वेता, शीला, निराशा, राजमणि, विनीता, खुशी, सुमित, सोनम कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।