न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को जिले में पहुंचे महानिदेशक सह अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड आलोक राज अचानक निर्माणाधीन औधोगिक थाना भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नक्शे के आधार पर भवन की संरचना और प्रत्येक कक्ष की विशेषताओं को समझा। साथ ही गुणवत्ता पूर्ण भवन का मानक के हिसाब से निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि 4.85 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आधुनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। अब तक औद्योगिक थाना किसी अस्थायी भवन या जर्जर संरचना में संचालित हो रहा था। नया थाना बनने से पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यक्षेत्र मिलेगा और अपराध नियंत्रण में भी सहायता होगी। निरीक्षण के दौरान डीजीपी आलोक राज ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने एसपी शुभम आर्य और डीएसपी धीरज कुमार को निर्देशित किया कि वे निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करें और किसी भी कमी को तुरंत दूर करें।
निरीक्षण के दौरान शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, बक्सर एसपी शुभम आर्य, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और बक्सर डीएसपी धीरज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।