लगान नहीं देने वालों पर होगी नीलामी की कार्रवाई: एडीएम 

लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी, वसुधा केंद्र से राजस्व कार्यों में तेजी लाने और भूमिहीन परिवारों की जांच का निर्देश                                                    बक्सर खबर। समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। राजस्व कार्यों में देरी और लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई। एडीएम ने निर्देश दिया कि 31 मार्च 2025 तक जिन रैयतों ने बकाया लगान जमा नहीं किया है, उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि केसठ, इटाढ़ी, चौसा, नावानगर, राजपुर और सिमरी अंचलों में 40 प्रतिशत से भी कम लगान वसूली हुई है, जो अत्यंत खेदजनक है। इन अंचल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अभियान बसेरा 2 के तहत विभिन्न अंचलों में कई भूमिहीन परिवारों को ‘Not Fit for Allotment’ घोषित किया गया है, जिसे संदेहास्पद माना गया है। इस पर बक्सर और डुमरांव के डीसीएलआर को निर्देशित किया गया कि वे एक सप्ताह के भीतर भौतिक जांच कर यह स्पष्ट करें कि किन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है। बैठक में पाया गया कि कई अंचलों में 75 दिनों से अधिक समय से दाखिल-खारिज के मामले लंबित हैं। इसमें बक्सर में 46, डुमरांव में 42, ब्रह्मपुर में 27, चौसा में 26, इटाढ़ी में 15, सिमरी में 13, नावानगर में 10 और चौगाई में 8 मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर इन लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। जिले में 54,393 मिसिंग लगान के मामले लंबित हैं, जिसमें कोई प्रगति नहीं हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए सभी सीओ को निर्देश दिया गया कि रोजाना समीक्षा कर इसका शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी

सरकारी भूमि से जुड़े मामलों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि ब्रह्मपुर, बक्सर, चौसा और सिमरी अंचलों में कई मौजा का खतियान पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि का सत्यापन कर यदि कहीं अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे खाली कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में निर्देश दिया गया कि वसुधा केंद्र के माध्यम से आम रैयतों को पंजी-II देखने, दाखिल-खारिज आवेदन, लगान भुगतान और भू-अभिलेख संबंधित सुविधाएं प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने कार्य के प्रति गंभीर रहें और समय पर कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, डुमरांव समेत सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी और प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *