न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर के अम्बेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में मकर संक्रांति महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन सनातन सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पांडे ने किया जबकि संचालन दुर्गा चरण मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मकर संक्रांति महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मिथिलेश तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सभी लोगों को जोड़ने का मौका मिलता है और हमारी सनातन परंपरा है कि ऐसे भोज आयोजन से हिंदू समाज एकजुट होता है साथ ही समाज में कुरीतियों एवं बुराइयों को दूर करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा बक्सर वामन भगवान की अवतार भूमि है और भगवान श्री रामचंद्र जी की कर्मभूमि है और शुरू से ही ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने वाला बक्सर में होता रहा है। बक्सर को विकास की प्रतिबद्ध को दोहराते हुए कहा कि बहुत जल्द जाम से बक्सर को मुक्ति मिलेगी और कई ओवर ब्रिज और विकास के कार्यों को और बक्सर शहर के विकास के काम को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर कराया जाएगा।
कार्यक्रम को जिला परिषद बंटी शाही, जिला परिषद सुनील सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष भोला सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश यादव, चुरकी पांडे उर्फ धनंजय मिश्रा, जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा, धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश पांडे ने किया। मौके पर नीरज पाठक, विकास विद्यार्थी, रवि मिश्रा, काकू वर्मा, अजय मानसिंहका, श्रवण तिवारी, नंदकुमार तिवारी, शीला त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार, प्रेम मिश्रा भाई जी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।