न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 24 मार्च को बक्सर से चार बार सांसद रहे लालमुनी चौबे की 9 वीं पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहर के नगर भवन में लालमुनी चौबे स्मृति न्यास संस्थान द्धारा किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जिलेभर में जोरों से चल रही है।
शुक्रवार को लालमुनी चौबे के छोटे पुत्र शिशिर चौबे ने परिसदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि श्रद्धांजलि सभा में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद डॉ.संजय जयसवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह बक्सर लोकसभा प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी कार्यक्रम का उद्घाटन एवं सम्बोधित करेंगे ।
संस्थान के संयोजक शिशिर चौबे ने कहा कि स्व. लालमुनि चौबे की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चाहने वाले व उनके साथ काम करने वाले लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। मौके पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजवंश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, भाजपा नेता धनंजय राय, रोहित मिश्रा, बालबचच्न पाठक, उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।