न्यूज़ विज़न। बक्सर
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा नियाजीपुर द्वारा गुरुवार को ऋण नहीं चुकाने वाले खाता धारकों के प्रति कार्यवाई आरम्भ किया। जिसमे बैंक अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से नियाज़ीपुर में प्रत्यूष पाठक पिता शंभू नाथ पाठक एवं शंकर जी पाठक पिता जगदीश पाठक को तिलक राय थाना के द्वारा यह गिरफ्तारी कराया गया।
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक ने बताया कि समय पर ऋण चुकाया नहीं करने वालों को शाखा द्वारा कई बार नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया था इसके बावजूद भी ऋण धारकों ने कोई दिलचस्पी नहीं ली इसके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दायर करते हुए 630 लोगों पर सर्टिफिकेट कैसे निर्गत हुआ है जिसमें से 180 लोगों पर वारंट गिरफ्तारी का भी केस निर्गत हो चुका है एवं गिरफ्तार भी किया जा सकता है। प्रधान कार्यालय से अभिषेक कुमार मुख्य प्रबंधक, वरीय प्रबंधक अविनाश कुमार एवं शाखा प्रबंधक कृष्ण भान केवट सहायक प्रबंधक गौरव कुमार मिश्रा एवं बैंक सहायक अशोक पांडे मौजूद थे।
इस दौरान शाखा प्रबंधक ने सभी खाताधारकों से अपील किया है कि अपने-अपने ऋण खाता को चुकाने का एक सुनहरा अवसर है जिसमे आगामी 24 मार्च को नियाज़ीपुर पश्चिम टोला मे विशेष कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें उपस्थित होकर सभी ऋण धारक अपना लोन चुकता कर सकते हैं।