न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के वरिष्ठ साहित्यकार सरस्वती के वरद पुत्र साहित्य सेवा को जीवन समर्पित करनेवाले लगभग 75 वर्षीय ओम प्रकाश केशरी पवन नंदन जी का रविवार को सुबह 04:30 बजे निधन हो गया, वे शहर के बंगाली टोला स्थित अपने आवास पर अंतिम साँस लिए। पिछले एक महीने से तबियत काफी ख़राब चल रहा था।
ज्ञात हो शहर के बंगाली टोला निवासी पवन नंदन केसरी महापुरुषों, ऋषि मुनियों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया करते थे साथ ही साहित्य जगत में सैकड़ों अवार्ड प्राप्त कर चुके थे। इसके अलावा केसरवानी समाज के राष्ट्रीय स्तर पर भी विभिन्न पदों पर रहे थे। इन्होने बंगाली टोला स्थित अपने आवास पर पवन नंदन सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय भी चला रहे थे और उनके तीन पुत्र है। उनके निधन पर पूरा साहित्य जगत मर्माहत है वही श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डॉ महेंद्र प्रसाद, गणेश उपाध्याय समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है।