न्यूज़ विज़न। बक्सर
महावीरी झंडा महोत्सव के अवसर पर शहर में मंगलवार को भव्य महावीरी जुलूस निकाली गई। नगाड़े की थाप व डीजे की धून पर हजारों की तादाद में शामिल हनुमान भक्तों ने करतब दिखाए। शोभा यात्रा में श्रद्धालु बच्चे, बूढ़े व युवक बजते जोश व उमंग के साथ थिरक रहे थे। दूसरी ओर हनुमान जी से संबंधित बजते भक्ति संगीत पर शोभा यात्रा जुलूस में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारों के बीच झूमते दिखे।
महावीरी झंडा महोत्सव शोभा यात्रा में बैंड बाजा के अलावा एक से बढ़कर एक हनुमान जी की झांकी विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना रहा। इस दौरान जेनरेटर के माध्यम से विभिन्न समिति द्वारा की गई रंग-बिरंगे बल्बों से जगमगाते रोशनी व जलते अंगीठी की रोशनी के बीच डंडा, गदा, तलवार के निपुण कलाकार दोपहर से लेकर देर रात तक परंपरागत तौर पर कला कौशल का प्रदर्शन करते रहे। दूसरी ओर, पूरा शहर महावीरी झंडों से पटा हुआ था।
जय श्री हनुमान के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा शहर
जुलूस में शामिल युवाओं के गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। विभिन्न मोहल्लों से निकली यात्रा शहर मुनीम चौक पंहुचा जहाँ से अन्य मार्गों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया। हनुमान की रथ यात्रा को देखने वाले दर्शनार्थियों व पूजा अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी रहीं।
जिस रास्ते से गुजरना था अखाड़ों की शोभायात्रा केशरिया झंडों से पटा हुआ था
शहर में लगभग दो दर्जन से अधिक अखाड़ों में महावीरी पूजा की जाती है। लेकिन, पूर्व में शहर में मात्र एक अखाड़ा हुआ करता था। अब शहर के सभी मुहल्लों में लोग महावीरी झंडा का पूजा कर सभी झंडा को श्रीराम मंदिर में लाकर इकट्ठा करते हैं। इस दिन कई जगह महावीरी पूजा मेला भी लगता है। जो पूरे बक्सर के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। जुलूस को लेकर शहर में बड़ी तैयारी की गई थी। जिस रास्ते से जुलूस जाना था वहां घर के आगे भी सजाया गया था।
श्री छोटे हनुमान जी युवा अखाड़ा पीपी रोड द्वारा हनुमान जी माता अंजनी के साथ दर्शाया गया था
नगर का प्रधान अखाड़ा श्रीचंद मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद वीर हनुमान की भव्य प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकला जिसमे मुख्य रूप से अशोक कुमार सर्राफ, विनय कुमार, रोहित कुमार, राजेश केशरी, दिनेश जायसवाल, अनूप वर्मा समेत कमेटी के अनेको लोग शामिल रहे। इसके अलावा पुराना अखाड़ा सुरक्षा समिति ठठेरी बाजार दक्षिणी, युवा अखाडा पीपी रोड चित्रकूट सेवाश्रम ट्रस्ट मौनी बाबा मंदिर में समिति द्वारा हनुमान जी को माता अंजनी के साथ दर्शाया गया था जो काफी आकर्षक था। मौके पर अखाड़ा के सदस्यों में धन्नू केसरी, नवीन पांडेय, शिवजी खेमका, संजय चौधरी, बैकुंठ शर्मा, अजय वर्मा समेत अन्य लोग शामिल रहे।
विभिन्न अखाड़ों के युवाओं द्वारा दिखाया जा रहा था करतब
वही गोला बाजार, नव युवक संघ अखाड़ा थाना रोड, पंचमुखी महावीर एकता अखाड़ा मेन रोड, नवयुवक संघ अखाड़ा उतरी ठठेरी बाजार, मल्लाह टोली, हनुमान फाटक,अमला टोली, बारी टोला, बालक दल, ताड़का नाला, रामरेखा घाट, तुरहा टोली, बड़ी बाजार, सिविल लाइन हॉस्पिटल रोड, हनुमान नगर, सोहनी पट्टी, चरित्रवन, कोइरपुरवा, गजाधर गंज एवं सारिमपुर अखाड़ा से महावीरी रथ व शोभायात्रा निकाली गयी। श्री महावीरी झंडा महोत्सव में पारंपरिक शस्त्रों के साथ करतब दिखाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है। शहर में निकले अखाड़ा के दौरान प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों के प्रदर्शन और डीजे पर पूरी रोक के बावजूद अखाड़े में निकले सदस्य सिमित संसाधनों के साथ लाठी, डंडा, गदका, बनइठी आदि के साथ अपना हैरतगंज करनामे दिखा रहे थे। खिलाड़ियों की कला को देख लोग दंग रह गए।
रमजान माह और आगामी विधानसभा चुनाव के बीच महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर प्रशासन रहा चौकस
कला प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी आकर्षक करतब दिखाए। वहीं, शहर में प्रशासन पूरी तरह चौकस रही अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार, बीडीओ साधु शरण पांडेय, सीओ प्रशांत शाण्डिय के अलावा नगर थानाध्यक्ष शहर में दल बल के साथ गश्ती करते रहे। रमजान महीना की वजह से प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किया हुआ था। आज शहर मंठ निकले जुलूस पर पुलिस की खास नजर थी। प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान काफी सजग दिखे। चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान तैनात रहें।