नावानगर की बेटी बनी जिले की विज्ञान संकाय मे सेकंड टॉपर.. 

बीआरएन बक्सर। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिले के नावानगर की स्नेहा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइंस संकाय में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 93% अंक (465 अंक) हासिल कर यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। घर पर दादी राधिका देवी, माता रीना देवी, पिता संजय कुमार, बड़े पापा विजय कुमार वर्मा, अक्षय कुमार, कृष्णा कुमार बेटी की इस सफलता से बेहद खुश है। ज्ञात हो कि स्नेहा के पिता संजय कुमार उर्फ सुनील वर्मा मेडिकल की दुकान चलाते हैं, वही माता रीना देवी गृहिणी हैं, माता पिता ने अपनी बेटी की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। वही स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं।

शिवानी कुमारी

वही दूसरी तरफ धनसोई बाजार के जलालपुर की शिवानी कुमारी ने भी साइंस संकाय में 83% (416 अंक) प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देते हुए कहा कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *