आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार की विदाई समारोह में हर वर्ग के लोगों ने की उनके कार्यकाल की सराहना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर में लगभग साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने जिले के लोगों के बीच अपनी ऐसी जगह बनाया की स्थानांतरण के बाद बुधवार को शहर के अम्बेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में आयोजित विदाई समारोह में शहर के कई प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होकर। उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दीपक कुमार को रेलवे की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने कर्तव्य क्षेत्र से आगे बढ़कर समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ मजबूत संबंध बनाए। उनकी सक्रिय कार्यशैली और ईमानदारी के कारण वे न केवल रेलवे यात्रियों बल्कि आम जनता के बीच भी लोकप्रिय हो गए। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए विदाई समारोह में शामिल सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि दीपक कुमार का कार्यक्षेत्र रेलवे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से आगे बढ़कर समाज के विभिन्न वर्गों से भी संबंध स्थापित किए।

विदाई समारोह का आयोजन अजय मानसिंहका द्वारा किया गया, जबकि संचालन समाजसेवी रामजी सिंह ने किया। इस अवसर पर रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, हनुमान अग्रवाल, अनुराग पांडेय, लल्लू श्रीवास्तव, नियामतुल्ला फरिदी (मुख्य पार्षद प्रतिनिधि), रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, प्रदेश पदाधिकारी दिनेश जायसवाल, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, राजेश राष्ट्रवादी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार उपस्थित रहे. समारोह में सभी ने दीपक कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *