पैक्स एवं व्यापार मंडल पर गेहूं की खरीद शुरू, मिलेगी 2425 रुपये प्रति क्विंटल

15 जून तक मिलेगा किसानों को समर्थन मूल्य का लाभबक्सर खबर। बिहार सरकार के सहकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में मंगलवार को जिले में गेहूं अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 की औपचारिक शुरुआत हुई। इस मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी डुमरांव एवं नावानगर के साथ-साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष भी मौजूद थे। सभी ने किसानों को समर्थन मूल्य और बिक्री प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया।

डुमरांव व्यापार मंडल द्वारा स्थानीय किसान विरेन्द्र राय से 21 क्विंटल गेहूं की अधिप्राप्ति की गई, जबकि नावानगर व्यापार मंडल ने धर्मेन्द्र कुमार से 25 क्विंटल गेहूं खरीदा। किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं बेचा। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि निबंधित किसान अपने गेहूं को पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से 1 अप्रैल से 15 जून तक समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समय पर पंजीकरण कराकर समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *