जिले के इतिहास में पहले व्यक्ति राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राम छबिला सिंह का हुआ देहदान 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार को दधीचि देहदान समिति बक्सर इकाई के जागरूकता अभियान के फलस्वरूप शहर के पांडेपट्टी निवासी आदर्श इंटर कॉलेज गहमर के पूर्व प्राचार्य राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित देहदानी स्मृति शेष 90 वर्षीय राम छबिला सिंह ने लगभग चार वर्ष पहले दधीचि देहदान समिति बक्सर इकाई की अध्यक्ष सह नगर परिषद बक्सर की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह के माध्यम से संपूर्ण देहदान के लिए संकल्प पत्र भरे हैं थे। जिनका 31 मार्च को निधन हो गया जिसके  बाद उनके भतिजा सुजित कुमार समिति की अध्यक्ष मीना सिंह को सूचना दी और उनकी देहदान करने की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए इच्छा जाहिर की।

 

मीना सिंह द्वारा इसकी सूचना बिहार समिति को दी गई तथा बक्सर समिति एवं बिहार समिति के सहयोग से देहदान की प्रक्रिया शुरू हुई इस क्रम में एम्बुलेंस द्वारा राम छबिला सिंह के पार्थिव शरीर IGIMS पटना लाया गया। तथा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के एनाटोमी विभाग को सौंपा गया। मृतक के शरीर को रिसीव करने के लिए अस्पताल में दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद, पूर्व राज्यपाल, महासचिव पद्मश्री विमल जैन, दीघा विधायक  संजीव चौरसिया, निदेशक डॉ बिंदे कुमार, अधीक्षक एवं सोटो के चेयरमैन डॉ मनीष मंडल, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी, डॉ अवनीश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ सुभाष प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया बक्सर इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर मीना सिंह एवं समिति के सदस्य एवं मृतक के परिजन भतीजा सुजीत कुमार उनके सुपुत्र अमन कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण शरीर को एनाटॉमी विभाग को सौपकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एक मिसाल कायम किया। इस मार्मिक घड़ी में अस्पताल परिसर में बैकुंठवासी आत्मा शांति के लिए उपस्थित लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *