न्यूज विजन। बक्सर
मंगलवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट पर स्थानीय निवासी डोम परिवार के दरवाजे पर पेशाब करने से मना करने पर हुए विवाद में मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा आरोपी पंडा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु नगर थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित बीरेंद्र कुमार डोम ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9 बजे के आसपास श्मशान घाट स्थित अपने झोपड़ीनुमा घर के दरवाजे पर परिवार के लोगों के साथ बैठे थे तभी राजू पांडा, गुड्डू पांडा, धर्मेंद्र पांडा पिता स्व. रामबचन पंडा अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे इसी बीच मेरे घर के दरवाजे पर पेशाब करने लगे जिसके लिए मैने माना किया तो पेशाब कर रहे गुड्डू पांडा ने गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर राजू मेरे पास आकर कालर पकड़ लिए और मारने लगे इसी बीच मेरा भाई धनमन डोम घर से बाहर आए जिन्हें बास से सर पर मार दिए जिसके बाद वे बेहोश होकर गिर गए और सर से ब्लीडिंग होने लगा। मारपीट एवं हल्ला गुल्ला सुनकर परिवार के अन्य सदस्य एवं महिलाएं भी आ गई जिनके साथ गाली गलौज एवम मारपीट किया गया। जिसमें दो लोगों का सर फट गया एवं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य घायलों में सुरेंद्र डोम, राजू शामिल है।
घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंच प्राथमिक इलाज के पश्चात घायलों ने नगर थाना पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।