न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिले के चर्चित ज्योतिष के पंडित अद्भुत विद्वान राष्ट्रपति से चूड़ामणि पुरस्कार प्राप्त करने वाले पंडित द्वीप नारायण द्विवेदी के दसवीं पुण्यतिथि पर पहवा बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय की अध्यक्षता में उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बेंच के अध्यक्ष राजर्षि राय ने कहा कि पंडित जी की विद्वत्ता का लोहा काशी के पंडित भी मानते थे। कार्यक्रम में उपस्थित उनके इंजीनियर पुत्र राम प्रसन्न द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के प्रति पिताजी सदैव जागरूक रहते थे। मेधावी एवं असहाय बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद किया करते थे।उन्हीं के आशीर्वाद से उनके पुत्र पोते शिक्षा में एक अलग पहचान बनाई।
कार्यक्रम में शोक प्रकट करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव कमिश्नर पांडे, वरिष्ठ नेता बजरंगी मिश्रा, धनु लाल, कवि राजा रमन पांडे, अमरनाथ ओझा, श्री कृष्ण चौबे, शशांक शेखर, रेड क्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, रामजतन सिंह यादव, शिवाकांत मिश्र, धनजी पांडे, सुधीर चौबे, सिंह यादव, प्रकाश पांडे, जितेंद्र मिश्रा, दिनेश जायसवाल, रानू सिंह, त्रिलोकी मिश्रा, अनिल आनंद, राजा पाहवा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।