एडवांस लर्निंग इंस्टीट्यूट समहुता द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

राजपुर प्रखंड क्षेत्र के समहुता गांव में एडवांस लर्निंग इंस्टीट्यूट  के छात्र छात्राओं द्वारा इंटर एवं मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन किये जाने पर निर्देशक कश्यप सोनू द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व बक्सर नप अध्यक्षा मीना कुशवाहा उपस्थित रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक बबन सिंह कुशवाहा, भाजपा नेत्री इंदु देवी, समहुता पंचायत सरपंच नीलम देवी मौजूद रही।

 

कोचिंग के निदेशक कश्यप सोनू ने बताया कि एडवांस लर्निंग इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने हमारे मार्गदर्शन में अपनी कड़ी मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र में सिमित संसाधनों के बीच पढाई कर बेहतर प्रदर्शन किया है।  जिन्हे मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया और आगे उनके उज्जवन भविष्य की कामना की गयी। मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में रागनी कुमारी – 434, अंकित कुमार – 424, नीरज कुमार – 406, अभिषेक कुमार – 406, संजना कुमारी – 402, पूनम कुमारी – 397, प्रीति कुमारी -358, हिमांशु कुमार -349 शामिल है। वही इंटर में डिंपल कुमारी – 425, अंकित कुमार – 396, रौशनी कुमारी – 377, संन्या कुमारी – 376, भूमिका कुमारी -376 अंक प्राप्त कर अपने कोचिंग के निदेशक समेत गांव का मान सम्मान बढ़ाया है।

 

कार्यक्रम में अखिलेश कुशवाहा (पूर्व जिला परिषद्), मुना सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, श्रवण कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, मनोज सिंह, प्रेमचन्द सिंह, अजय कुमार, सुमन कुमार, अरुण कुमार, चंदन कुमार, शुशील  सिंह, धनु कुमार, प्रीतम कुमार, अंकित कुमार, रितेश कुमार, हिमांशु कुमार, गोलू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *