राज्य सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर शिक्षकों की हुयी बैठक

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिला के शिक्षकों की विशेष बैठक रविवार को पिपली बुद्ध विहार (धोबी घाट) में आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ, गोप गुट  मूल के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने की तथा संचालन अजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रधानाध्यापक पद की प्रौन्नति का विरोध करने वाले तथाकथित संघ के सेवानिवृत्त शिक्षकों का हर स्तर पर प्रोन्नति के सही तथ्यों को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, बक्सर के सामने रखते हुए जोरदार विरोध किया जायेगा। तथा गलत निकासी कर अधिक राशि लेने वाले सेवानिवृत्त  शिक्षकों का विरोध किया जायेगा एवं स्नातक ग्रेड में  प्रोन्नति के लिए नवीन वरीयता सूची बनाने के लिए आवेदन जमा करने हेतु पत्र निर्गत हेतु विभाग को पत्र दिया जाएगा।

 

 

आगामी 10 से 12 अप्रैल  2025  को होने वाले राज्य सम्मेलनों मे  ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जुटकर अपनी समस्याओं के निदान के आवाज को बुलंद करेंगे। विशेष तौर पर सभी कोटि के शिक्षकों को राज्य कर्मियों की भांति सभी सुविधाएं बहाल करने, ग्रामीण विशेष भत्ता, बारह वर्षीय कालबद्ध प्रोन्नति, सभी शिक्षकों को MACP-10 के तहत आच्छादित करने  की मांग संबंधित जिला एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों से की जायेगी। साथ ही सम्मेलन में BPSC TRE -1, 2 के DA, HRA अद्यतन किया जाना एवं वेतन वृद्धि तथा बकाया भुगतान। TRE-1, 2 का विगत कई माह का NPS CONTRIBUTION की समस्या का निराकरण। TRE -1, 2 के विद्यालय अध्यापकों का चिकित्सा एवं मातृत्व अवकाश की स्वीकृति एवं भुगतान किया जाना। विशिष्ट शिक्षकों का भुगतान अद्यतन किया जाना। सेवा निरंतरता का लाभ प्रदान करना। कालबद्ध प्रोन्नति दिया जाना एवं टोला सेवक की समस्या जैसे मांगों को भी जोरदार ढंग से उठाया जायेगा।

 

बैठक में राम विलास प्रसाद, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जयनारायण प्रसाद, अमरेश कुमार सिह, वीरेंद्र वर्मा, अनिल कुमार  सिंह, नवीन प्रकाश, राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, हरेराम सिंह, लालजी राम, रमेश राम, धर्म देव सिंह, रमेश कुमार लियाकत अली समेत अन्य शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *