न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा गांव के एक युवक की उतर प्रदेश के गहमर में शनिवार की रात हत्या कर दिया गया है। युवक अपने दोस्तों के साथ गहमर माँ कामख्या का पूजा करने गया था। वहां से लौटने के दौरान लोहे की रॉड से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस घायलावस्था में भदौरा अस्पताल ले गयी जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौसा दुर्गा मंदिर के समीप निवासी ज्योति प्रकाश कसेरा के पुत्र देव प्रकाश कसेरा शनिवार को अपने दोस्तों के साथ गहमर स्थित माँ कामख्या मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के लिए गया था। लेकिन देर रात लौटने के दौरान यूपी के गहमर और बारे गांव के बीच एक होटल के समीप आधी रात के समय उसकी लोहे की रॉड से मारकर निर्मम गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना की सुचना पर पहुंची ने उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को देर रात फोन पर सुचना दी गई कि देव की हत्या हो चुकी है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गहमर पुलिस के अनुसार देव पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गहमर एसओ ने बताया कि हत्या गहमर थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने देव के साथ मौजूद चार दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं परिजनों के शक के आधार पर कुछ अन्य युवकों को बिहार से भी हिरासत में लिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो मृतक देव प्रकाश का गांव के ही कुछ युवकों के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था। कई बार दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था, लेकिन शनिवार की रात मंदिर दर्शन के बाद अचानक उनका आमना-सामना हो गया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों और दोषियों को लेकर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।