विश्वामित्र सेना ने बच्चों के बीच बांटी खुशियां,मनाया मकर संक्रांति का त्योहार

बक्सर खबर। विश्वामित्र सेना ने बक्सर के विभिन्न इलाकों में चल रहे निशुल्क शिक्षा केंद्रों पर बच्चों के बीच चूड़ा, गुड़, तिलकुट और मिठाइयां बांटकर मकर संक्रांति का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि सेना की प्रेरणा सदैव सनातन संस्कृति और मानव सेवा से जुड़ी रहती है। मकर संक्रांति जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को सेवा बस्तियों में मनाकर हम समाज में एकता और समरसता की भावना का प्रसार करते हैं। यह हमारे सिद्धांत “मानव सेवा परमो धर्म” को साकार करने का एक अवसर है।

सेना द्वारा जिला के विभिन्न निशुल्क शिक्षा केंद्रों, खासकर केसठ क्षेत्र के केंद्रों पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शाहाबाद के संयोजक रविराज, मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, ब्रह्मपुर के संयोजक हरिशंकर दुबे, शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, विजय शंकर सिंह, शिक्षिका मधुबाला, कविता कुमारी, शिवजी महतो, करण, विकास, सोनू गुप्ता, विमल श्रीवास्तव, विनोद सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इस पहल के तहत विश्वामित्र सेना ने बच्चों के बीच खुशियां बांटी और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *