विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

साबित खिदमत फाउंडेशन और मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस धूमधाम से अस्पताल परिसर में मनाया गया। जिसका उद्घाटन केक काटकर  मुख्य अतिथि शशि भूषण जी ने किया ।

 

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शशिभूषण ने कहा की आज ही के दिन WHO का स्थापना हुआ था और विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यह जागरूकता होनी चाहिए कि लोगों में वह अपना ध्यान रखें अपने शरीर का ध्यान रखें। बाहर के जलवायु का ध्यान रखें। प्रदूषण से बचे, साफ सुथरा रहे। हरी सब्जियों का सेवन करें। वही साबित खिदमत अस्पताल के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस उनको मनाते हुए लगभग 8 से 9 साल हो चुके हैं बक्सर के जलवायु को चेंज करना है उन्होंने आह्वान किया और ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने लगावें, उन्होंने कहा कि आज के बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर हमें पेड़ लगाने चाहिए और यह जागरूकता फैलानी चाहिए की साफ सुथरा रहे हैं। हरी सब्जियों का सेवन करें प्रतिदिन प्रार्थना करें दुआ करें। ज्यादा से ज्यादा चिंता ना करें नमक कम खाएं चीनी कम खाएं और यह प्रण लें कि हम लोगों को भी जागरूक करें।

 

वही दंत चिकित्सक डॉक्टर खालिद राजा ने कहा की ओरल क्वालिटी में होने वाले बीमारी नजर नहीं आते मगर नित प्रतिदिन इसकी साफ सफाई से इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर होने वाले यह प्रोग्राम अपने आप में ऐतिहासिक है। कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। मौके पर वसीम अहमद, सरफराज, सोनू, सैफुल्लाह मीणा, अफसर, अनीता, जगनारायण, गांधीधाम, सुदामा, मैसूर, बिना, पम्मी, सोनू, नजम, तमन्ना, बबीता, अनवरी, रामाशीष, गुलाब, राजेश, जमील, रामनिवास, रुकसाना, इम्तियाज, मनीष, विकास, अंजलि, सनम, जन सुराज नेता साबित रोहतस्वी सहित अनेकों  लोग मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *