बिहार फर्स्ट विजन पर लोजपा आर का संवाद

बक्सर खबर। लोजपा रामविलास की जिला इकाई द्वारा सोमवार को इटाढ़ी प्रखंड के बैकुंठपुर में रोजगार व व्यापारी संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मदन पासवान ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार भगत ने निभाई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा और व्यापारी वर्ग के लोग शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि लोजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह रहे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को सामने लाना और उनके समाधान के लिए संवाद स्थापित करना है।

अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा रामविलास का विजन डॉक्यूमेंट “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” राज्य को विकसित करने का विस्तृत रोडमैप है। इसमें व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, उन्हें सुरक्षा देने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की ठोस योजना है। इस मौके पर प्रदेश सचिव संजय कुमार पासवान, संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जंगबहादुर पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव सोमप्रकाश पासवान, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *