‌‌‌पूज्य जीयर स्वामी जी के सानिध्य में शिक्षा के मंदिर में विद्या की देवी की आराधना

-बिरला ओपन माइंड स्कूल परिसर का स्वामी जी ने किया भ्रमण
बक्सर खबर। विद्या के मंदिर में सोमवार को शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा व आरती की गई। यह कार्य पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। शहर के ग्यारह नंबर लख के समीप स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल में यह संक्षिप्त कार्यक्रम वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय व विद्यालय के निदेशक अंकुर राय के आग्रह पर हुआ। स्वामी जी अयोध्या से शाहपुर जा रहे थे। इसी दौरान थोड़े समय के लिए बक्सर में उनका विश्राम हुआ।

उनके साथ मुक्तिनाथ स्वामी, बैकुंठ स्वामी आदि का आगमन हुआ था।  स्वामी जी सोमवार को अपराह्न चार बजे के उपरांत बक्सर पहुंचे थे। यहां लगभग आधे घंटे तक विद्यालय में रहे और पूजन के उपरांत कार्यालय से लेकर विद्यालय भवन और परिसर का जायजा लिया। परिसर और कक्षाओं को देख उन्होंने कहा, यह मौजूदा वक्त के अनुरुप हर तरह की सुविधा से युक्त विद्यालय है। यह आने वाले समय में बक्सर की जरुरत को पूरा करेगा।

विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज

यहां से पुन: शाहपुर के लिए प्रस्थान कर गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन पुनिया, बनारसी राय, रजनीकांत पांडेय, रोहित, अंशु, मुन्ना राय, सोनू सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, अमित मिश्रा, प्रेम तिवारी, धीरेंद्र पांडेय, श्रीमन नारायण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *