राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025 में जिले के पवन उपाध्याय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025 में बिहार के बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत बावनबांध गांव निवासी, स्वर्गीय रमेशचंद्र उपाध्याय के पुत्र पवन उपाध्याय ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई। पवन उपाध्याय महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से एकीकृत बीएड, एमएड की पढ़ाई कर रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री के रूप में पवन उपाध्याय ने न केवल शोक प्रस्ताव को गरिमा के साथ प्रस्तुत किया, बल्कि विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर भी सहज, स्पष्ट और पूरी सूझबूझ के साथ दिया। उनके वक्तव्य में परिपक्वता, संवेदनशीलता और विचारों में गहरी समझ झलकती रही। संसद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद जब पवन उपाध्याय से उनके अनुभव साझा करने को कहा गया, तो उन्होंने कहा की मैं स्वयं इस सदन में एक प्रयोग का हिस्सा रहा हूँ, और एक प्रयोगधर्मी होने के नाते मैंने इसे पूरी गंभीरता से लिया। प्रधानमंत्री की भूमिका निभाते हुए मुझे सरकार की योजनाओं और कार्यप्रणाली को गहराई से समझने का अवसर मिला। यह अनुभव मेरे लिए अत्यंत शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक रहा।

 

इस प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए पवन उपाध्याय को राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय बल्कि उनके गांव, जिला और राज्य का भी मान बढ़ाया है। साथ ही साथ कार्यक्रम समापन के समय विश्वविद्यालय कुलपति डॉ• कुमुद् शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया l इस मौके पर उनकी माताजी और परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश है और बताते चले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला  संयोजक अविनाश पांडेय, खेलों भारत के प्रांत संयोजक अनिष तिवारी, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, नगर सह मंत्री हिमांशु कश्यप एवं जिले भर अनेकों लोगों ने शुभकामना प्रेषित किया  हैl

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *