चुरामनपुर गांव से दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो चोरी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

बीती रात औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 चुरामनपुर गांव से चालक विनीत कुमार के दरवाजे से स्कॉर्पियो चोरी होने की घटना सामने आयी है। उक्त वाहन पर जिला भु अर्जन पदाधिकारी का बोर्ड लगा हुआ है जो जिला भू अर्जन कार्यालय बक्सर में किराये पर लगा हुआ था और हर रोज रात को चालक अपने घर ले जाकर अपने दरवाजे पर खड़ा कर देता था।

 

इस सम्बन्ध में चालक विनीत कुमार ने औद्योगिक थाना में आवेदन देकर चोरी गई स्कॉर्पियो की खोजबीन करने की गुहार लगाया है।  विनीत ने बताया कि जहाँ प्रतिदिन कि भाति सोमवार को रात्रि मे स्कार्पिओ अपने आवास चुरामनपुर NH-922 पर ही खड़ा किये थे। वहाँ गाड़ी खडी करने के बाद रात्री ग्यारह बजे सोने चले गये। वही अहले सुबह करीब छः बजे घर के बाहर गाड़ी नहीं दिखा तो घर अगल बगल बहुत ही खोजबीन किये। नहीं पता चलने पर वाहन मालिक सोनू सिंह को सूचित किये और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को भी सुचना दिये। साथ ही आज्ञात चोरों के खिलाफ औद्योगिक थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिए है।

 

औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की एफआईआर दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दिया गया है। चालक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है बहुत जल्द उद्भेदन कर दिया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *