न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल ब्रह्मस्थान के समीप मंगलवार की दोपहर तलाब से एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। तलाब में शव मिलने की सूचना परआसपास के लोग एवं राहगीर बड़ी संख्या में तलाब किनारे जुट गए। लोगों की भीड़ जुटने के बाद बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।
शव सूचना मिलने पर सबसे पहले डायल 112 की टीम पहुंची, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। पुलिसकर्मियों ने डंडे के सहारे शव को तालाब से बाहर निकाला और आसपास मौजूद लोगों से युवक की पहचान की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वही जब उसके पॉकेट के खंगाला गया तो उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छ्तनवार गांव निवासी रविंदर पांडेय 45 वर्ष पिता बुधन पाण्डेय के रूप में हुई है। जिनके पॉकेट से एक शराब भी बरामद हुआ है।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। हालंकि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है की युवक शराब के नशे में तलाब में गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। उन्होंने बताया की ये दिल्ली में कुछ दिनों से रह रहे थे। कल दिल्ली से बक्सर आए थे। घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि कल नशे की हालत में घूमते देखा गया था।