न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी के अथक प्रयास से नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार के मुख्य सड़क का चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण की स्वीकृति नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा मिल गया है। चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी के लगातार दो वर्षों के परिश्रम के फलस्वरूप प्रशासनिक स्वीकृति एक करोड़ 56 लाख के लगभग दी गई है।
किरण देवी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार के सड़क एवं नाला निर्माण कार्य नगर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। चौसा नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि जलजमाव की समस्या का भी स्थायी समाधान संभव हो सकेगा। यह कार्य क्षेत्र की स्वच्छता, स्वास्थ्य और समग्र सौंदर्य को भी बेहतर बनाएगा। साथ ही मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि हमारे द्वारा जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारने के लिए मैं प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में चौसा को एक विकसित और आदर्श नगर क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाएगा। मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार जीवेश कुमार एवं विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा है कि चौसा के चौमुखी विकास के लिए मैं कटिबंध हूं। चौसा बारे मोड़ से चौसा शेरशाह गढ़ तक एवं चौसा स्टेशन रोड से लिंक सड़क न्यायीपुर अंबेडकर भवन तक की भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत मेरा कोशिश है कि जो अभी तक कार्य नगर पंचायत बनने से पहले नहीं हुआ था उस कार्य को करने के लिए मैं प्रयासरत हूं।
उन्होंने आगे कहा कि चौसा शेरशाह हुमायूं की लड़ाई को भी सुंदर बनाने का सपना के साथ पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मांग पत्र सौंपा गया है जो आगे भविष्य में भी पर्यटक स्थल घोषित हो सके उसके लिए कृत संकल्पित हूं। इस ऐतिहासिक कार्य के स्वीकृति मिलने पर बधाई देने वालों में ब्रज बिहारी प्रसाद, मुन्ना खरवार, राम लखन पाल अधिवक्ता विशाल कुमार मालाकार, धनजी केसरी, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद जी रावत, शैलेश कुशवाहा, रिजवान खान, लक्ष्मण पासी, लालजी चौधरी, भरत पांडे, मुन्ना चौधरी, सैयद नसीम, पप्पू शेख, सुनील कुमार समेत सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ता साथियों ने बधाई दी है।