श्रीमद् भागवत कथा के लिए आज नौ बजे निकलेगी कलश यात्रा

-सभी श्रद्धालु आईटीआई मैदान से होंगे रामरेखा घाट के लिए रवाना
बक्सर खबर। आज नौ अप्रैल से आईटीआई मैदान में श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ होने वाली है। इसके लिए सुबह नौ बजे कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुरूप यहां कलश भी प्रदान किया जाएगा। यात्रा नौ बजे रामरेखा घाट के लिए रवाना होगी। इसका रुट आईटीआई मैदान से जिलाधिकारी आवास, मॉडल थाना होते रामरेखा घाट जाएगा। वहां श्रद्धालु जलभरी करेंगे।

वहां से पीपी रोड होते मुनीम चौक से यमुना चौक, मेन रोड होते माडल थाना चौक, वहां से ज्योति चौक, आईटीआई बाइपास सड़क से होते कथास्थल पर आकर समाप्त होगी। इसकी पूरी मुकम्मल तैयारी कर ली गई है। इस दौरान पूज्य संत देवकीनंदन ठाकुर भी नगर का भ्रमण करेंगे। उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु व शहर के सभी संत महात्माओं को जल यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है। वे समय से इसमें शामिल हों। जिससे दोपहर के पूर्व ही शोभा यात्रा का कार्य संपन्न किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *