भाजपा स्थापना दिवस पर पुरुषोत्तमपुर में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन

बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को उनवांस मंडल के पुरुषोत्तमपुर में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री धनंजय त्रिगुण और मंडल प्रभारी व जिला मंत्री अरविन्द पासवान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि व वक्ताओं ने भाजपा की स्थापना से लेकर अब तक के संघर्ष व उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा ने कठिन परिस्थितियों का सामना कर राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकास की नई राह पर अग्रसर किया।

सम्मेलन में सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, जीविका दीदी योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्यों का उल्लेख कर कार्यकर्ताओं को उनके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रजनीकांत गुप्ता ने की, जबकि संचालन बिट्टू सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष बालदेव सिंह, सुनील सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, कमलेश सिंह, बिहारी खरवार, भरत ओझा, ओमप्रकाश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *