एनएच 922 पर जाम से छुटकारा के लिए डीएम ने वाहनों को कराया पंक्तिबद्ध, नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई का निर्देश 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

एनएच 922 बक्सर पटना मार्ग पर लगने वाली जाम एवं होनेवाली दुर्घटनाओ से निजात को लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने बुधवार को यातायात व्यवस्था संधारण के क्रम में पटना एवं डुमरांव की तरफ से बक्सर जाने वाले वाहनों में से कतारबद्ध तरीके से हटकर चल रहे बड़े वाहनों को रोक कर पंक्तिबद्ध कराया। साथ ही वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी गई कि कतारबद्ध होकर नियंत्रित गति में एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन परिचालन करना सुनिश्चित करेंगे।

 

डीएम ने टोल प्लाजा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि टोल प्लाजा से बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों को एक पंक्ति में कतारबद्ध रूप से लगवाना सुनिश्चित करेंगे। टोल प्लाजा पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं मोटरयान निरीक्षक के माध्यम से औचक जांच कराते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध शमन करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए यातायात व्यवस्था का संधारण करेंगे। ताकि बक्सर गोलंबर की तरफ जाम की समस्या उत्पन्न न हो एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *