भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के जन्मदिन पर भूखों को खाना खिलाने के लिए रोटी बैंक को प्रदान की राशि ! 

 

मानव सेवा ही है सबसे बडा धर्म- अमित पांडेय 

बीआरएन बक्सर । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पान्डेय एव उनकी टीम के द्वारा बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवम बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों एवम असहायों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु रोटी बैंक को एक राशि दी गयी। बता दे कि रोटी बैंक के द्वारा भूखे लाचार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाता है। भाजपा नेता अमित पांडेय ने बताया की वह मिथिलेश तिवारी जी के जन्मदिन के अवसर पर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था रोटी बैंक को एक राशि दी गयी। वह श्री तिवारी के लंबी उम्र, सुखमय जिंदगी तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते है। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। मानव सेवा करने से जन्मदिन की खुशियां सार्थक हो जाती है। अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मदद के लिए नेक कार्य करने पर श्री तिवारी के द्वारा अमित पांडेय एवं उनके टीम के सदस्यों को तथा रोटी बैंक के लोगों धन्यवाद संदेश भेजा गया है। साथ ही रोटी बैंक के द्वारा भी श्री पांडेय को राशि भेट करने के लिए धन्यवाद दिया गया है। इस नेक पहल मे श्री पांडेय के साथ गोपाल पांडे, धनजी पांडे, पीयूष पांडे ,धनंजय राय, सोनू राय, अजय वर्मा, ज्वाला सैनी, ओम जी यादव, दीपक कुमार गुप्ता, मनीष चौबे, अभिनंदन सिंह, सौरभ चौबे ,निशिकांत पांडे, भरत प्रधान ,अनिल राणा ,श्री भगवान राय ,विराज सिंह ,मोहित तिवारी, विक्की पांडे ;अंकित पांडे ,रोहित तिवारी, मनीष सिंह, संजीत यादव, प्रियांशु, शुभम आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *