ब्लैकमेल कर पैसा उगाही मामले में समाजसेवी गिट्टू तिवारी समेत दो गिरफ्तार 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

फेसबुक आईडी पर अश्लील फोटो अपलोड कर बदनाम करने और पैसा उगाही करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने शहर के चर्चित समाजसेवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

 

 

इस सम्बन्ध में पीड़ित शहर के बंगाली टोला निवासी आफताब आलम ने बताया कि 10 अप्रैल को दोपहर करीब 12:30 बजे मेरे पत्नी के फेसबुक आईडी पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया जिसको मेरे द्वारा एक्सेप्ट कर लिया गया। उसके पश्चात मेरे भगिना का फोटो एवं उसकी मंगेतर का फोटो डाला गया और   फेसबुक के मैसेंजर के द्वारा चैटिंग किया गया तो उसके द्वारा मेरे पूरे परिवार को गाली दिया गया तथा फोटो को डिलीट करने के एवज में 90 हजार रूपये की मांग की गई और नहीं देने पर धमकी दी गई कि मैं बर्बाद कर दूंगा। किसी तरह उसको समझने की कोशिश किया तथा शादी विवाह का मैटर था समाज के डर से मैं पैसा देने को राजी हुआ। लेकिन रकम ज्यादा था उसमे कम कराते कराते 28 हजार पर हम तैयार हो गये।

 

 

तो मैसेंजर पर आरोपी द्वारा आदर्श उपाध्याय का यूपीआई आईडी भेजा गया जिस पर पैसे डालने की बात कही गई। मेरे द्वारा उसके आईडी पर ₹100 डाला गया फिर 28000 रुपए की मांग की गई। मैं बाकी पैसा कैश देने की बात कहा तो उनके द्वारा बोला गया कि मैं अपने आदमी को भेज रहा हूं उसे पैसा दे दो। उनके द्वारा भेजा गया आदमी मेहंदी वस्त्रालय के निकट मुनीब चौक के पास आया तो उसे पैसा दिया और अपने सगे संबंधी संबंधियों के द्वारा उसे पकड़कर मॉडल थाना लाया गया।

 

 

इस मामले में पुलिस ने अरविन्द तिवारी उर्फ़ गिट्टू तिवारी पीसी कॉलेज एवं संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर कार्यवाई हेतु न्यायलय भेज दिया गया। वही इस मामले में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की फिलहाल दो लोगों की गिरफ्तारी हुयी है लेकिन इस गिरोह में एक युवती समेत अन्य कई लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। जिन्हे चिन्हित कर गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *