न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के दक्षिणी कलेक्ट्रेट रोड में शहर का पुराना विश्वसनीय न्यू बक्सर फर्नीचर के भव्य शो रूम का मकर संक्रांति के मौके पर शुभारम्भ हो गया है। जहां मकर संक्रांति के मौके पर खरमखास के समाप्ति और आज से आरम्भ हो रहे शुभ लग्न के मद्देनजर लोगों ने लाड़ली बिटिया के शादी पर उपहार देने का समान का दर्जनों लोगों ने बुकिंग कराया। वही न्यू बक्सर फर्नीचर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर भी लेकर आया है। जिसमें त्रिवेणी अलमारी की खरीद पर 20 प्रतिशत और स्लीप वेल गद्दा पर 15 प्रतिशत तक की भारी छूट दिया जा रहा है। जिसको लेकर ग्राहक शादी विवाह हेतु बुकिंग जमकर करवा रहे है। शो रूम में ऑफर सीमित समय के लिए है।
खरंखास की समाप्ति और आगामी शुभ लग्न एवं त्योहारों को लेकर शहर के विभिन्न दुकानों पर ग्राहकों के लिए कई प्रकार के आकर्षक ऑफर लाए गए हैं। ग्राहक भी ऑफर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर का भरोसेमंद नगर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित न्यू बक्सर फर्नीचर हाउस के नए शो रूम में फर्नीचरों की खरीद पर आकर्षक छूट दिए जा रहे हैं।
शो रूम के प्रोप्राइटर संजय सिंह ने बताया की त्रिवेणी अलमारी की खरीद पर 20 प्रतिशत और स्लीप वेल गद्दा पर 15 प्रतिशत छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया की फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया की हमारे विंध्य अलमारी, सेलो फर्नीचर, डीएसी बेड, नेशनल कुर्सी, सुप्रीम फर्नीचर, स्लीपवेल गद्दा, सवेरा अलमारी के साथ ब्रांडेड सोफा पलंग डायनिंग टेबल उपलब्ध है।