तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-मोहनिया मुख्य पथ पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बनारपुर के पास हुई, जब एक तेज गति से जा रही ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन ने मुआवजा को लेकर सड़क जाम कर दी। बाद में पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। वही मुफसिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका की पहचान राजपुर थाना के बारुपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सरिता देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति सुनील कुमार राजभर (27) वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील राजभर बाइक से अपनी पत्नी सरिता को स्नातक भाग तीन की परीक्षा दिलाने बक्सर आये थे। जहा से वापसी के क्रम में वह मोहनिया पथ से गांव जा रहे थे।  तभी अखौरीपुर गोला व बनारपुर के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरिता देवी सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही, सुनील को सड़क किनारे गिरने से मामूली चोट आई, जिसे आनन -फानन में ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए चौसा सीएचसी भेजा गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने के लिए पीछा किया, जहा ट्रक चालक बनारपुर सीमा के पास पहुंच वाहन छोड़कर फरार हो गया।

 

 

सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुनील कुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, घटना की जानकारी के बाद दम्पति के घर से रोते-बिलखते स्वजन पहुंचे। जहा मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दी। बाद में पुलिस व ग्रामीणों के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया। जहा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। स्वजनों ने बताया तीन वर्ष पहले सुनील की शादी हुई थी। उसका एक वर्ष का बच्चा है। जो अब माँ की ममता से अनाथ हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *