न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वामित्र कॉलोनी गड़हा के पास मंगलवार की शाम एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान 21 वर्षीय रोहित सिंह के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही उसकी विधवा मां सदमे से बेहोश हो गई, और उसका बड़ा भाई भी गहरे सदमे में चला गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित ने चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। हालांकि, आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से परिजन शोक में डूबे हुए हैं और कोई भी उनसे घटना के कारणों के बारे में पूछने तक के लिए तैयार नहीं हो पा रहा है। घटना के बाद से ही मृतक की मां बेहोश पड़ी हुयी है जिसमे कोई सुधार नहीं हो रहा है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।
मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।