भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात बक्सर खबर। भगवान वामन की जन्मस्थली को केंद्रीय कारा परिसर से मुक्त कराने की मांग को लेकर भाजपा जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिला। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा, धनंजय त्रिगुण और विनोद राय शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाने वाले भगवान वामन की जन्मस्थली वर्तमान में केन्द्रीय कारा परिसर में स्थित है, जिससे यह धार्मिक स्थल उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि इस पवित्र स्थल को कारा परिसर से अलग कर एक धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द एक अध्ययन दल गठित कर वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कराया जाएगा और एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर भगवान वामन की जन्मस्थली को संपूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्वयं भी इस पावन स्थल का दौरा करने की बात कही है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री शीघ्र ही केन्द्रीय कारा परिसर में स्थित भगवान वामन की जन्मस्थली का दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और डबल इंजन की सरकार बक्सर के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध है।