रेलयात्री कल्याण समिति ने बक्सर स्टेशन का किया निरीक्षण, पाई गई खामियां 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार रेलयात्री कल्याण समिति बक्सर के तमाम पदाधिकारियों महामंत्री पंकज कुमार पटेल, अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष बबन राजभर, मुक्तेश्वर पांडेय, संरक्षक बीरेन्द्र ओझा, प्रवक्ता वैद्य सुरेंद्र पांडेय एवं सदस्यों में चंदा बेगम, रानी पासवान आदि के द्वारा बक्सर स्टेशन परिसर में रेलयात्रियों के सुविधाओं हेतु निरीक्षण किया गया  जिसमें बहुत सारी खामियां पायी गयी।

 

टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई सारे नल खराब पड़े हैं, गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है, आए दिन स्टेशन के मुख्य द्वार पर सवारी गाड़ियों को जहाँ-तहा खाड़ी कर देने के वजह से जाम की समस्या बन जाती हैं जिसके वजह से यात्रियों की ट्रेन छुट जाती हैं इसके अलावा भी कई सारी समस्या देखने को मिलीं।  इन सारी समस्याओं को देखते हुए रेलयात्री कल्याण समिति जिला शाखा- बक्सर के सभी सदस्यों/पदाधिकारीगण के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि पिछले बार की भाँति इस बार भी स्टेशन प्रबंधक एवं अन्य सक्षम पदाधिकारी को अवगत कराया जाएगा यदि इससे भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो यात्रियों की सुविधा बहाल कराने हेतु धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। ताकि यात्रियों को हो रही परेशानियों से जल्द से जल्द निजात मिल सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *