न्यूज़ विज़न। बक्सर
30 मार्च से जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में बैटर सोसाइटी ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित तथा क्लब ऑफ वेलनेस द्वारा प्रायोजित सर्व कल्याण नवजीवन महोत्सव 2025 के तहत लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, भागवत कथा व रासलीला, हनुमान जयंती के समापन के पश्चात रविवार को शहर के एक होटल परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर आभार प्रकट करने के साथ आगामी योजनाओ की जानकारी दी गयी। साथ ही लोगों में कायम उदासीनता एवं निराशा को दूर करने के लिए सत्संग व सनातनी व्यवस्था को जगाने के लिए अभियान चलाने की बात प्रभात राय उर्फ गोपाल राय ने कहा।
उन्होंने कहा कि आगे अभियान से लोगों मे कायम उदासीनता दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही कहा कि लोगों में अपने अधिकार व विचार में जागरूकता को लेकर अभियान के तहत कार्य किया जाएगा। इस क्रम में चौसा प्रखंड के रामपुर गांव में 108 फीट ऊंचाई की श्री हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सर्वकल्याण महानुष्ठान गौसेवादान अभियान के शुभारंभ द्वारा जनकल्याण के विभिन्न गतिविधियों को चलाया जाएगा। आम आदमी के कल्याण के लिए कोरोना काल में गौमाता के संरक्षण व सेवार्थ क्लब ऑफ वेलनेस (COW) की परिकल्पना की गई थी तथा पिछले कुछ वर्षों से प्रयास जारी था। परन्तु 2025 में इस सर्व कल्याणकारी योजना को मूर्त रूप दिया जा सका।
वहीं उन्होंने कहा कि लोगों की अंतरात्मा को जगाया जाएगा। जिससे लोग जाते से उपर उठ सकें। अपने विचार से राजनीतिक व सामाजिक निर्णय ले सकें। अपने वोट के महता को पहचान सके. उनके अंदर जागृत कथा व भक्ति के माध्यम से जागृत किया जा रहा है. जिससे चुनाव के दौरान वे अपने शुद्ध मन से वोट कर सकें। मौके पर शिवरत्न कुमार सिंह, विकास राय, सन्नी राय समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।