लगन के साथ क्लॉक एंड डेकर का धमाका ऑफर : दो की खरीद पर दो मुफ्त

-एक कपड़ा खरीदने वाले को मिलेगी विशेष छूट, शोरूम से प्राप्त करें जानकारी
बक्सर खबर। चौदह अप्रैल से लगन प्रारंभ हो रही है। अर्थात शादी विवाह का मौसम शुरू हो रहा है। ऐसे में क्लॉक एंड डेकर कंपनी द्वारा धमाकेदार ऑफर लांच किया है। दो कपड़े की खरीद पर दो कपड़े मुफ्त। अर्थात किसी को अगर शादी में परिवार के सदस्यों के लिए कपड़े खरीदने हों तो यह ऑफर उसे बड़ी बचत का मौका दे रहा है। क्लॉक एंड डेकर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर आकर्षक कपड़े बनाता है। जो युवाओं के मध्य काफी लोकप्रिय हैं।

इस शोरूम के संचालक दौलत चंद गुप्ता के अनुसार सभी ग्राहक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अगर किसी को पैंट-शर्ट चाहिए अथवा जींस व टी शर्ट लेना हो। हर तरह के पकड़े यहां उपलब्ध हैं। अगर कोई एक कपड़ा ही खरीदता है। उसे 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। विशेष जानकारी के लिए उपभोक्ता शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। इसका पता है पुरानी कचहरी गेट के सामने,  एलन सॉली शोरूम के ऊपरी मंजिल पर स्थित है। (विज्ञापन हित की खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *