न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ जिला इकाई द्वारा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर शहर के किला मैदान से झांकी एवं भव्य जुलूस निकालकर पीपरपाती रोड, मुनीब चौक, यमुना चौक, मॉडल थाना, ज्योति प्रकाश चौक होते हुए सुबह 9 बजे अम्बेडकर चौक पंहुचा जहां बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन के तरफ से अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र राम, रामबचन बौद्ध, जनार्दन राम, राम बच्चन राम, अरुण कुमार, शारदा बौद्ध, हीरालाल राम, रमेश चंद्र, अमित कुमार, जगदीश राम, सुशील कुमार एवं संघ के अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जय भीम के बुलंद नारे के साथ श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया गया।
अम्बेडकर चौक पर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात नगर भवन में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा एवं रंगारंग कार्यक्रम में भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष महेंद्र राम ने किया तथा बतौर मुख्य अतिथि जनार्दन राम सेवानिवृत्ति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब कल भी प्रासंगिक थे आज भी प्रासंगिक है और भविष्य में भी प्रासंगिक बने रहेंगे। अध्यक्ष महेंद्र राम ने कहा कि बाबा साहब विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्वानों में एक थे उन्हें पूजने की बजाय उनके बताए रास्ते पर चलना होगा। विशिष्ट अतिथि रामबचन बौद्ध ने बाबा साहब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने एक बहुत ही सुंदर संविधान दिया है जिसमें हम सभी के सामान्य एवं स्वतंत्रता की बात कही गई है।
कार्यक्रम में कार्यकारी सदस्यों का मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही अन्य वक्ताओं में अरुण कुमार अजय, हीरालाल राम, श्रीनिवास राम, राम बच्चन राम, सुरेंद्र कुमार सिंह, शारदा बौद्ध, आनंद प्रकाश, बृज बिहारी राम, अनुग्रह कुमार, दीपक कुमार आदि ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सिर्फ दलितों के मसीहा नहीं थे बल्कि उन्होंने सबके कल्याण की बात कही, खासकर महिलाओं की समानता स्वतंत्रता एवं समाज में बराबर की भागीदारी की बात कही।उन्होंने श्रमिकों की उच्च मजदूरी, 8 घंटे काम एवं भविष्य निधि की व्यवस्था की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के कार्यकारी सदस्य तथा मुख्य रूप से जगदीप राम, सुशील कुमार, अमित कुमार, अजय कुमार, परमात्मा राम, वीरेंद्र कुमार, रमाकांत राम, राम नरेश राम, डॉ शंकर, सनोज कुमार, बृज बिहारी राम, डॉक्टर आदिमानंद आदि की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र राम एवं अमित कुमार द्वारा की गई। वही धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।