न्यूज़ विज़न। बक्सर
देश के संविधान शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर आज बक्सर में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बहुजन समाज के लोगों ने शोभा यात्रा में भाग लेकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील आमजनों से की। मौके पर बसपा प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब बहुजन हितैषी थे। उन्होंने बहुजनों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज देश में संविधान लागू हुए 75 वर्ष हो गए है, लेकिन आज भी बहुजन बदहाली की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं।
“शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं आवास जैसे बुनियादी मुद्दे के लिए हम आज भी संघर्ष कर रहें हैं। बाबा साहेब के संविधान ने हम बहुजनों को पढ़ने- लिखने, नौकरी, मान- सम्मान एवं सामाजिक समानता प्रदान किया, आज उस संविधान को देश और प्रदेश की सरकार बदलने के प्रयास में लगी है. वर्तमान सरकार शोषित, दलित वंचित, पिछड़ों – अति पिछड़ों के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि हम शोषित, दलित, वंचित का अधिकार खा करके यह सरकारें आगे नहीं बढ़ सकती है. बाबा साहब ने हमें संविधान में जो संवैधानिक हक और अधिकार दिया है उसे देना पड़ेगा. आज वक़्त आ गया है कि हम सब एकजुट होकर संविधान के सुरक्षा के प्रति संकल्पित हो. तभी हम अपने महापुरुषों के सपने का सामाज, सपने का भारत बना पाएंगे।
अनिल कुमार ने राजनीतिक पार्टियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा आज के समय में बाबा साहब का नाम लेना पार्टियों के लिए वोट की राजनीत हो गई है. वो केवल राजनीति सत्ता पाने के लिए बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के कार्यों, उनके सपनों को बहुजन समाज पार्टी हीं पूरा कर सकती है. बहन मायावती के नेतृत्व में बाबा साहब के सपने पूरे होंगे और शोषित, दलित, वंचित का जो हक और अधिकार है वो मिलेगा।
शोभा यात्रा किला मैदान से शुरू होकर पीपी रोड, सिंडिकेट, गोलंबर, मेन रोड शहर, ठठेरी बाजार, ज्योति चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए मठिया मोड़ तक निकाली गई. अम्बेडकर चौक पर प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार एवं बसपा नेताओं ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, मिथलेश कुमार, दीपक राजा, जनार्दन राम समेत पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक, महिला एवं पुरुष के साथ सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब को मानने वाले लोग मौजूद रहे। इस दौरान पूरा शहर बाबा साहब अमर रहे के जयकारों से गुंज्यमान हो रहा था।