न्यूज़ विज़न। बक्सर
डॉ० भीमराव अम्बेडकर एकता मिशन बन्नी द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती पर भव्य जुलुस निकाला गया। जिसका नेतृत्व अम्बेडकर एकता मिशन के अध्यक्ष करीमन राम द्वारा किया गया।
जुलूस में मदन कुमार, कार्यपालक सहायक, जिला खेल कार्यालय, बक्सर एवं राजेश कुमार, जिला महासचिव, लोजपा (रा), बक्सर द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। तथा जुलूस में वालंटियर धनजी दास, अरविंद कुमार, मोहन कुमार राम, मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस 03:00 बजे अपराह्न स बड़ी इनार रविदास स्थल निकली गई जो मध्य विद्यालय, बन्नी से होते हुए ज्योति बाजार से शिवचंद्र मेमोरियल स्कूल से वापस बड़ी इनार रविदास स्थल तक 05:00 बजे अपराह्न तक पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान सभी ने बाबा तेरा मिशन अधूरा हमसब मिलकर करेंगे पूरा समेत अन्य नारा लगाते रहे।