विश्वामित्र सेना द्वारा पश्चिम बंगाल में हिन्दू विरोधी हिंसा के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशानुसार मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हो रही हिन्दू विरोधी हिंसा के विरोध में बक्सर नगर में एक ज़बरदस्त आक्रोश मार्च का निकाला गया। यह मार्च बक्सर के ऐतिहासिक रामरेखा घाट से प्रारंभ होकर बक्सर पुलिस चौकी पर जाकर समाप्त हुई।

 

आक्रोश मार्च में विश्वामित्र सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और “बंगाल में हिन्दू सेफ नहीं” तथा “वक्फ कानून की आड़ में हिन्दुओं पर हमले बंद करो” जैसे नारों के साथ प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग की। आक्रोश मार्च शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन इसके माध्यम से समाज और शासन को एक सशक्त संदेश दिया गया कि हिन्दू समाज अब चुप नहीं बैठेगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि वक्फ कानून की आड़ में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज को जिस प्रकार से निशाना बनाया जा रहा है, वह अत्यंत निंदनीय है। विश्वामित्र सेना हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी और हिन्दू समाज की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी। आक्रोश मार्च में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, कृष्ण शर्मा, जिला संयोजक मोहित दुबे, धीरज सिंह, धनजी पांडे, अभय चौबे, दीप नारायण चौबे, कपिल मुनि बाबा, लाल बाबा, मोती बाबा, अनूप सिंह, रमेश वर्मा समेत अनेको लोग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *