दर्जनों राउंड गोलीबारी मामले में विशाल श्रीवास्तव समेत दो गिरफ्तार, तीन नामजद 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मंगलवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज के समीप ज्योति मैरेज हाल में रामइकबाल सिंह के पुत्र ओमप्रकाश सिंह के तिलक समारोह में पहुंचे दो पक्षों के बीच जमकर हुयी गोलीबारी की घटना में पुलिस ने विशाल श्रीवास्तव समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी किया जा रहा है।

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि लगभग 12 बजे ज्योति मैरेज हॉल में नई बाजार निवासी रामइकबाल सिंह के पूत्र के तिलक समारोह में कुछ व्यक्तियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर हर्ष फायरिंग की गई। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई हेतु डीएसपी, सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर 5 खोखा बरामद किया गया एवं सी०सी० टी०वी० फूटेज के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा अन्य 3 लोगों की संलिप्तता के बारे में भी बताया गया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

 

गिरफ्तार व्यक्ति मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीहा गांव के लक्ष्मण लाल श्रीवास्तव के पुत्र विशाल श्रीवास्तव जिस पर मुफसिल थाना में पूर्व से आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है। वही दूसरा गोली लगने घायल सोंधिला निवासी अभय कु० सिन्हा शामिल है। जबकि  सी०सी० टी०वी० फुटेज के आधार पर चीनी मिल निवासी अटल सिंह, सोंधिला निवासी अभय कुमार सिन्हा के पुत्र अमन कु० सिन्हा एवं अनिल पासवान के पुत्र संदीप पासवान को पुलिस ने अभियुक्त बनाया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

वही घटना के उद्भेदन में एसडीपीओ सदर धीरज कुमार, थानाध्यक्ष मुफ़्सील अरविन्द कुमार, डीआईओ प्रभारी युसूफ अंसारी, रविकांत प्रसाद एवं गुमटी पोस्ट प्रभारी चंदन कुमार समेत सशस्त्र बल मुफस्सिल थाना शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *