बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के कैथहर कलां पंचायत के रामपुर गांव के मध्य विद्यालय के समीप एक लक्जरी थार गाड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्लू लाइम देशी शराब बरामद की है। वहीं पुलिस को देखकर शराब तस्कर गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा। गाड़ी को घुमा कर भागने की कोशिश में गाड़ी सड़क किनारे सूखी नहर में लुढ़क गई। तब तक पीछा कर रही पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, इस दौरान पुलिस की टीम ने भाग रहे दो शराब तस्करो को धर दबोचा।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक थार वाहन में भारी मात्रा में शराब की खेप सासाराम के रास्ते धनसोई थाना की सीमा में प्रवेश करने वाली है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सक्रिय हो गई, और जाल बिछा कर गाड़ी सहित शराब तस्करो को पकड़ लिया गया। इस दौरान ब्लैक शीशा लगी थार गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से के कुल 65 पेटी में लगभग तीन हजार एक सौ ब्लू लाइम देशी शराब बरामद किया गया।वही पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है कि शराब किसका था, और कहाँ जा रही थी।
धनसोई पुलिस को मिली बड़ी सफलता….. लक्जरी वाहन से 65 पेटी शराब बरामद
