न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ की मांग पर परिसर में बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव के मद्देनजर पानी निकासी के लिए नाला निर्माण का शिलान्यास जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित कुमार सिंह द्वारा किया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अधिवक्ता संघ के सचिव बिंदेश्वरी पांडेय उर्फ़ पप्पू पांडेय ने बताया कि जिला अधिवक्ताओ के विभिन्न समस्याओ से माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराते हुए पानी निकासी, महिला के लिए शौचालय एवं अधिकताओ के लिए एटीएम और डाकघर की व्यवस्था करने की बात की गयी थी जिसपर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद् द्वारा पानी निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया। वही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति में परिसर में एटीएम एवं डाकघर के लिए स्थान चिंहित करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि बरसात के दिन में परिसर में काफी जलजमाव हो जाता था जिससे अधिवक्ताओ को कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नाला निर्माण से अधिवक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। मौके पर नप सभापति प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे।