पाथवेज वर्ल्ड एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक मॉडल किया प्रदर्शित

न्यूज विज़न। बक्सर
पाथवेज वर्ल्ड एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों द्वारा डुमरांव शहर के शनिचरा मंदिर के पास बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान और तकनीकी के ज्ञान का प्रदर्शन किया विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान घरेलू सामाजिक तकनीकी से संबंधित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर डॉक्टर आर राघवन, प्रिंसिपल नेहा सिंह और स्कूल के तमाम शिक्षक के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वल कर किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिवानी दुबे ने किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा हाइड्रॉलिक लिफ्ट, इलेक्ट्रिक बेल, मॉडर्न ट्रैफिक सिग्नल, हॉट मॉडल, माइक्रोस्कोप, स्पीड जनरेटर, रेन हार्वेस्टिंग, रेन डिटेक्टर, स्मार्ट सिटी, पॉल्यूशन मॉडल, डे नाइट मॉडल, चंद्रयान, ह्यूमन हार्ट इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मेडल देकर उनके मॉडल की सराहना की गई जो की काफी प्रभावकारी प्रदर्शन और बेस्ट मॉडल प्रदर्शित करने वाले बच्चों को बेस्ट मॉडल का अवॉर्ड प्रदान किया गया। जिसमें सानिया शेख, आलिया शेख, आरित, अब्दुल्ला, कौस्तुभ, नैंसी , सोनाली, आकाश, प्रिंस, अनन्या जायसवाल, शिवम, श्रेष्ठ, निखिल, अर्थव, श्रेया एवं सत्यम शामिल रहे।

डॉ आर राघवन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में तकनीकी और पद्धति की मॉडल और ज्ञान से बच्चों में उसका लगाओ और उसके प्रति रुझान और समाज के लिए बेहतरीन प्रभावशाली तकनी के वीडियो द्वारा परिपूर्ण सुविधाओं का व्यवस्था की जा सकती है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का विज्ञान अब तकनीकी की ओर आकर्षित होना स्वाभाविक है जिससे उनके पठन-पाठन में भी काफी प्रभावशाली देखने को मिलता है।

विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में रेशम केसरी, कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, रिंकी शर्मा , प्रीति केसरी, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, अनु दुबे,  मिरल, तनु ओझा, ऋचा  समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *